रिलायंस रिटेल बेचेगा मिठाई

रिलायंस रिटेल स्टोर्स अब मिठाई भी बेचेगा। कंपनी की नजर 50 हजार करोड़ रुपये के असंगठित मिठाई बाजार पर है। इसने अपने 50 से भी अधिक स्टोर्स पर मिठाइयां बेचनी शुरू कर दी हैं। पैक्ड का बाजार 4,500 करोड़ का है।कंपनी का दावा है कि वह मिलावटी मिठाइयों से छुटकारा दिलाएगी। इससे छोटी दुकानें क्षेत्रीय बाजारों से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्पाद पहुंचा सकेंगी। जिन मशहूर मिठाईयों को बेचा जाएगा उसमें ‘तिल बेसन लड्डू’, घसीटाराम का ‘मुंबई हलवा’, प्रभुजी का ‘दरबेश लड्डू और मेथीदाना लड्डू’, दूध मिष्टन भंडार का ‘मालपुआ’, लाल स्वीट्स का मैसूर पाक और धारवाड़ पेड़ा शामिल है।