नई दिल्ली
लगातार तीसरे सप्ताह सोने के भाव (Gold Price) में तेजी दर्ज की गई. इस सप्ताह गोल्ड का रेट 52 हजार के पार चला गया. एक बार फिर से हफ्ते के आखिरी दिन गोल्ड रेट में उछाल आया और ये तेजी से ऊपर की तरफ भागा. भारतीय सर्राफा बाजार में इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (5 अगस्त) को सोने का रेट 52,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले हफ्ते के आखिरी दिन यह 51,623 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
इस सप्ताह के पहले दिन गोल्ड के रेट में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन आखिरी दो दिनों में रेट तेजी से ऊपर की तरफ भागे हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोना सोमवार (1 अगस्त ) को 51,405 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था. मंगलवार को रेट में इजाफा हुआ और फिर ऊपर की तरफ बढ़ता ही चला गया.
हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ
बुधवार को गोल्ड का रेट 51,486 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. गुरुवार को यह 51,815 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. शुक्रवार को सोने का भाव 52 हजार के पार चला गया और यह 51,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ.
24 कैरेट वाले गोल्ड का दाम
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट वाले सोने का दाम 5 अगस्त को अधिकतम 52,140 रुपये रहा. जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 51,931 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है. सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना पड़ता है. अगर आप सोने का गहना खरीदते हैं, तो उसपर टैक्स के बाद मेकिंग चार्ज भी लगता है. इस वजह कीमतें अधिक होती हैं.
मोबाइल पर जानें रेट
IBJA सरकारी छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. अगर आप वीकेंड में 22 कैरेट और 18 कैरेट के गोल्ड की ज्वेलरी खरीदने के प्लान बना रहे हैं, तो आपको इसके रेट मोबाइल पर मिल जाएंगे. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करना होगा और SMS के द्वारा सोने के रेट की जानकारी आपको भेज दी जाएगी.