भारत और सिंगापुर के बीच राउंटटेबल मीटिंग नई दिल्ली में जारी

भारतीय और सिंगापुर के बीच मंत्रीस्तरीय राउंडटेबल नई दिल्ली में जारी है। इस राउंडटेबल बैठक में दोनों देशों के वित्त मंत्री, विदेश मंत्री और वाणिज्य मंत्री शामिल हैं। इस राउंडटेबल मीटिंग में सिंगापूर के डिप्टी पीएम वोंग भी मौजूद हैं।इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट कर कहा है कि इस राउंडटेबल कान्फ्रेंस में सिंगापुर की ओर से लॉरेंस वोंग, विवियन बालकृष्णन, गैन किम और एस ईश्वरन शामिल हुए। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की ओर से इस कार्यक्रम में उनके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भाग लिया।