डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट

डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 16 पैसे गिरकर 82.33 के स्तर पर पहुंच गया। यह डॉलर के मुकाबले रुपये का अब तक का सबसे कमजोर स्तर है। पिछले कुछ दिनों में वैश्विक अस्थिरता के कारण डॉलर दुनिया की अन्य मुद्राओं के मुकाबले लगातार मजबूत होता जा रहा है।

अमेरिकी डॉलर को मजबूत बताने वाले डॉलर इंडेक्स में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है और यह चढ़कर 112 पर पहुंच गया है। इसके कारण दुनिया की अन्य मजबूत मुद्राएं जैसे यूरो, येन और ब्रिटिश पाउंड कई दशकों के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से डॉलर के मुकाबले रुपये का प्रदर्शन कमजोर ही रहा है। इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के अनुसार, आज रुपया डॉलर के मुकाबले 82.19 पर खुला था, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही यह गिरकर 82.33 के स्तर पर पहुंच गया। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड 82.17 के स्तर पर बंद हुआ था।