सेंसेक्स पहुंचा 60,000 के पार

सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 60,000 के पार पहुंच गया है,वहीं निफ्टी भी 65 अकों की तेजी के साथ 17900 के ऊपर पहुंच गया है।बाजार में शुरुआती बढ़त के बाद हल्की बिकवाली दिख रही है।शुरुआती करोबार में नजारा टेक के शेयरों में पांच प्रतिशत तक की तेजी देखी जा रही है।टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स सेज, इंफोसिस और टाटा स्टील के शेयरों में भी तेजी दिख रही है।वहीं पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व और एसबीआई जैसे शेयरों में मंदी दिख रही है।इससे पहले, अंतरराष्ट्रीय बाजार से सोमवार को भारतीय बाजार के लिए अच्छे संकेत मिले।इससे पहले शुक्रवार को दिन अमेरिकी बाजार में तेजी दिखी। डाऊ जोंस 375 अंक तो निफ्टी में 294 अंकों की बढ़त दिखी। इस तेजी के कारण सेंसेक्स 59793 के स्तर पर तो निफ्टी 17833 के स्तर पर बंद हुआ।