नई दिल्ली
रुस-यूक्रेन में तनाव के बीच अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को भी गिरावट के साथ बंद हुए। इसका असर आज घरेलू शेयर बाजार सुबह देखने को नहीं मिला। 5 सत्रों की गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स बुधवार को 332 अंक चढ़कर 57666 के स्तर पर खुला तो वहीं, निफ्टी ने आज दिन की शुरुआत 17,194.50 के स्तर से की।
बता दें डाऊ जोंस मंगलवार को 482 अंक गिरकर 33596 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक में 1.23 फीसद यानी 166 अंकों की गिरवट रही। इस गिरावट की वजह से नैस्डेक 13381 के स्तर पर बंद हुआ। यही नहीं एसएंडपी में भी 44 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 308 अंकों की तेजी के साथ 57609 के स्तर पर था तो निफ्टी 98 अंकों के फायदे के साथ 17190 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में कोटक महिंद्रा, श्रीसीमेंट, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल और मारुति जैसे स्टॉक थे तो टॉप लूजर में एलएंडटी। निफ्टी 50 के 48 स्टॉक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 383 अंक लुढ़ककर 57,300 अंक के स्तर पर बंद हुआ। रूस-यूक्रेन संकट के बीच वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली का असर घरेलू बाजार पर पड़ा। शुरुआती कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स करीब 1,300 अंक लुढ़क गया था। बाद में इसमें तेजी से सुधार आया। इसके बावजूद यह 382.91 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,300.68 अंक पर बंद हुआ।