Sensex : एक हफ्ते से शेयर बाजार में तेजी बरकरार

सेंसेक्स 290 अंकों की मजबूती के साथ 61,037 अंकों पर तो निफ्टी 92.35 अंकों की बढ़त के साथ 18104 अंकों पर कारोबार कर रहा है।बाजार में बीते एक हफ्ते से जारी तेजी मंगलवार के दिन भी बैंक निफ्टी के सपोर्ट के कारण बरकरार है।घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को भी हरे निशान पर खुले हैं।फिलहाल सेंसेक्स 290 अंकों की मजबूत के साथ 61,037 अंकों पर तो निफ्टी 92.35 अंकों की बढ़त के साथ 18104 अंकों पर कारोबार कर रहा है।बाजार में बीते एक हफ्ते से जारी तेजी मंगलवार के दिन भी बैंक निफ्टी के सपोर्ट के कारण बरकरार है।

कहां हुई शेयर बाजार में ओपनिंग?

मंगलवार को 30 शेयरों वाला बीएसई इंडेक्स 318.99 अंकों की बढ़त के साथ 61,065.58 अंकों पर खुला है।जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स 118.50 अंकों की बढ़त के साथ 18130.70 अंकों पर खुला।शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 0.53 फीसदी जबकि निफ्टी में 0.66 फीसदी की बढ़त दिखी है।बता दें कि बैंक निफ्टी की मजबूती के कारण बाजार को सहारा मिला है।