सात मार्च मार्च के अलावे शेयर बाजार इस महीने 30 मार्च को भी बंद रहेगा। महीने के आखिर में रामनवमी के मौके पर बाजार में कारोबार नहीं होगा। शेयर बाजार के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक आज की छुट्टी के दौरान इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी आज सेगमेंट बंद रहेगे।शेयर बाजार में होली की छुट्टी पर पिछले कई दिनों से जारी अनिश्चितता पर आखिरकार विराम लग गया है। सेंसेक्स और निफ्टी होली के मौके पर आज यानी 7 मार्च को ही बंद है। अब यह आधिकारिक रूप से साफ हो गया है। इससे पहले होली की छुट्टी 7 मार्च को रहेगी या 8 मार्च को इसे लेकर निवेशक और कारोबारी असमंजस में थे।बाजार में इस अनिश्चतता का कारण देश के कुछ हिस्सों में होली 7 मार्च को जबकि बाकी देश में होली 8 मार्च को मनाए जाने के कारण था।
बता दें कि मंगलवार की छुट्टी से पहले सोमवार को और बीते हफ्ते शुक्रवार को बाजार में बढ़िया तेजी दिखी थी।सात मार्च मार्च के अलावे शेयर बाजार इस महीने 30 मार्च को भी बंद रहेगा। महीने के आखिर में रामनवमी के मौके पर बाजार में कारोबार नहीं होगा। शेयर बाजार के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक आज की छुट्टी के दौरान इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी आज सेगमेंट बंद रहेंगे।वहीं दूसरी ओर कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (EGR) सेगमेंट केवल सुबह के सेशन में (सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे) तक बंद रहेगा। उसके बाद शाम के सेशन में यह खुल जाएगा। यानी इजीआर सेगमेंट आज शाम 5 बजे से अगली सुबह 9 बजे तक खुला रहेगा।