नई दिल्ली।
एबीजी शिपयार्ड का 22,842 करोड़ रुपए का बैंक फ्रॉड सामने आने के बाद सोमवार को घरेलू शेयर बाजार औंधे मुंह गिरे। निवेशकों में खलबली के बीच शुरू हुई बिकवाली का असर एबीजी शिपयार्ड को लोन देने वालें बैंकों के शेयरों पर भी दिखा। बीएसई सेंसेक्स में एबीजी को लोन देने वाले बैंकों के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 6.66 फीसदी की गिरावट रही। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के शेयरों में 5.20 फीसदी, इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) में 5.17 फीसदी, आईडीबीआई बैंक में 5.04 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 4.73 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एबीजी शिपयार्ड को लोन देने वालों में यह बैंक प्रमुख हैं।
बैंकिंग इंडेक्स में भी 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट
देश के प्रमुख बैंकों के शेयरों में गिरावट के कारण बीएसई के बैंकिंग इंडेक्स भी 4 फीसदी से ज्यादा टूटे। बीएसई के प्राइवेट बैंक्स इंडेक्स में 4.01 फीसदी की गिरावट रही और यह 13,896.66 अंक पर बंद हुआ। बैंक इंडेक्स 4.25 फीसदी की गिरावट के साथ 42,215.83 अंक पर बंद हुआ। वहीं, फाइनेंस सेक्टर इंडेक्स 4.19 फीसदी की गिरावट के साथ 7,949.26 अंक पर बंद हुआ।
निवेशकों के 8.47 लाख करोड़ डूबे
बीएसई सेंसेक्स में 1747.08 फीसदी अंकों की गिरावट के कारण निवेशकों को एक ही दिन में 8.47 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ। 11 फरवरी को सेंसेक्स का बाजार पूंजीकरण 263.89 लाख करोड़ रुपए था, जो सोमवार 14 फरवरी को गिरकर 255.42 लाख करोड़ रुपए पर आ गया।
एबीजी पर किस बैंक का कितना पैसा
आईसीआईसीआई बैंक 7089 करोड़ रुपए
आईडीबीआई बैंक 3639 करोड़ रुपए
एसबीआई 2925 करोड़ रुपए
एक्जिम बैंक 1327 करोड़ रुपए
पीएनबी 1243 करोड़ रुपए
इंडियन ओवरसीज बैंक 1228 करोड़ रुपए