नई दिल्ली इंदौर
महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों एवं मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल कीमतों में गिरावट आई तो इंदौर के संयोगितागंज अनाज मंडी में मंगलवार को मसूर के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। मूंग मोगर 200 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।
महंगा होने के कारण विदेशी खाद्य तेलों का आयात कम रहने के बीच ऊंचे भाव पर मांग में साधारण गिरावट के बीच कच्चे पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल तथा सोयाबीन तेल-तिलहन की कीमतें पूर्वस्तर पर बंद हुईं। बाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में 1.5 प्रतिशत की गिरावट थी, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में 0.23 प्रतिशत की तेजी है।