हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 491 अंकों तक चढ़ा तो निफ्टी भी 17300 के पार जाने में सफल रहा। सेंसेक्स 58411 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 126 अंक चढ़कर 17312 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी और फार्मा सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिखी। निफ्टी मेटल और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में गिरावट दिखी। सोमवार के कारोबारी सेशन में एसबीआई और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर के रूप में कारोबार करते दिखे जबकि हिडाल्को और एलएंडअी जैसी कंपनियां टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहीं। बाजार में तेजी लौटने से निवेशकों को करीब 1.53 करोड़ रुपये का फायदा हुआ।