हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में हरे निशान पर ओपनिंग हुई है। गुरुवार को सेंसेक्स 145 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 61656 पर खुला। वहीं Bank Nifty 42800 के पार पहुंचकर अपने ऑल टाइम हाई पर ओपन हुआ। अमेरिका में फेडरल रिजर्व की ओर से जारी मिनट्स के बाद बाजार को सकारात्मक संकेत मिले। इस दौरान अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि ब्याज दरों पर फेड का रुख इस बार नरम रहेगा।
डाऊ जोन्स में 95 अंकों (0.28%) की बढ़त दिखी, S&P 500 में 0.59 फीसदी और नैस्डैक में 0.99 फीसदी का उछाल नजर आया। ब्याज दरों पर फेड के नरम रुख की उम्मीद से डॉलर इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा टूटा यह फिसल कर 106 पर पहुंच गया। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी में इस समय 85 अंकों की तेजी है और यह 18350 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसे मजबूत होकर 81.72 पर पहुंच गया है।