गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 17,800 से नीचे गिरा…..

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 60400 और निफ्टी 17700 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। बाजार । की बिकवाली में बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों का बड़ा योगदान रहा। इस दौरान अदाणी एंटरप्राइजेस निफ्टी का टॉप लूजर रहा। फिलहाल अदाणी समूह की इस कंपनी के शेयर 2.5 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहे हैं। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार 2396 शेयरों में कारोबार हो रहा है। इनमें से 1492 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी कमजोर हुआ है। रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 82.81 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर कारोबार कर रहा है।