गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 600 अंक टूटा, निफ्टी भी उछला…

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के गिरावट के साथ खुला। सोमवार को सेंसेक्स 230 अंक फिसल कर 59101 पर, निफ्टी 62 अंकों की कमजोरी के साथ 17542 और बैंक निफ्टी 489 अंकों की गिरावट के साथ 39856 के लेवल पर खुला। इस दौरान अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट नजर आई। हालांकि शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में रिकवरी दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 291.11 अंकों की बढत के साथ 59,630.61 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 103 अंकों की तेजी के साथ 17708 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। बजाज ट्विंस के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त दिख रही है।

Exit mobile version