नई दिल्ली
शेयर बाजार एक बार फिर बड़ी गिरावट की ओर बढ़ने लगा है। बाजार खुलने के चंद मिनटों बाद ही सेंसेक्स 1601 अंकों की गिरावट के साथ 52732 के स्तर पर आ गया। वहीं, निफ्टी 447 अंक लुढ़क कर 15798 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 के केवल 4 स्टॉक ही हरे निशान पर हैं।
रूस-यूक्रेन में युद्ध के बीच सेंसेक्स और निफ्टी आज भी गिरावट के साथ खुले। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह सवा नौ बजे 1161.3 अंक लुढ़ककर 53,172.51 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी ने भी आज लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 53000 के नीचे आ गया। यह 1409.27 अंक या 2.59% टूटकर 52,924.54 के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी 398.00 अंकों का गोता लगाकर 15,847.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार में पिछली सप्ताह चौतरफा बिकवाली के चलते शीर्ष 10 कंपनियों में सात का बाजार पूंजीकरण 2.11 लाख करोड़ रुपये घट गया। इसमें एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं। इसके विपरीत रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई।
एफपीआई ने मार्च में 17,537 करोड़ निकाले
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मार्च के सिर्फ तीन कारोबारी दिवसों (दो से चार मार्च) में ही भारतीय शेयर बाजारों से 17,537 करोड़ रुपये की निकासी कर ली है। यूक्रेन संकट की वजह से पैदा हुई अनिश्चितता और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से कारोबारी धारणा पर पड़े प्रतिकूल असर ने एफपीआई की इस निकासी को रफ्तार देने का काम किया है। इसके अलावा एफपीआई डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोर होती स्थिति को देखते हुए ऋण खंड में भी बिकवाल बने हुए हैं।