मौद्रिक नीति से गदगद शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल, बैंकिंग शेयरों में तेजी

 नई दिल्ली
आरबीआई की मौद्रिक नीति आने के बाद शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है। सेंसेक्स 418 अंकों की तेजी के साथ 58884 और निफ्टी 123 अंकों की उछाल के साथ सुबह 11:15 बजे 17587 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो नीतिगत दरों में लगातार 10वीं बार कोई बदलाव नहीं होने से निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स, बैंक निफ्टी, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स हरे निशान पर थे।
 

आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले शेयर बाजार की आज मजबूत शुरुआत हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। बीएसई का 30 स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 344 अंकों की  तेजी के साथ 58810 के स्तर पर खुला तो निफ्टी ने 17,554 के स्तर से आज दिन के कारोबार की शुरुआत की ।
 

शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही। वाहन, धातु तथा बैंक शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स ने 657 अंक की तेजी के साथ फिर से 58,000 अंक के स्तर को प्राप्त कर लिया।तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 657.39 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,465.97 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 197.05 अंक यानी 1.14 प्रतिशत उछलकर 17,463.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से भी बाजार को समर्थन मिला। हालांकि, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट तथा विदेशी निवेशकों की बिकवाली से लाभ पर अंकुश लगा।