गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार

भारतीय बाजार की शुरुआत गुरुवार को गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 150 अंकों तक टूटकर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी में भी 30 अंकों की गिरावट दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 131.03 अंकों की गिरावट के साथ 57.468.64 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी 26.26 अंकों की गिरावट के साथ 17,081.25 अंकों पर कारोबार कर रहा है।अमेरिका में आने वाले महंगाई दर के आंकड़ों के पहले डाऊ जोंस 250 अंक फिसलकर करीब 30 अंकों के नीचे बंद हुआ। नैस्डेक में 0.09 फीसदी की गिरावट आई। वहीं एसएंडपी 500 0.33 प्रतिशत टूटा। एसजीएक्स निफ्टी में भी 40 अंकों की गिरावट दिख रही है। यह फिलहाल 17063 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है।