नई दिल्ली
क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में बुधवार यानी 22 जून 2022 को मिला-जुला रुख देखने को मिला है। अगर ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप की बात की जाएं, तो पिछले 24 घंटों के दौरान 0.67 फीसद की गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में इसका मार्केट कैप गिरकर 901.59 बिलियन डॉलर हो गया है। जबकि दूसरी तरफ कुल क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम में 2.34 फीसद की गिरावट रह रही है। इस दौरान कुल मार्केट वॉल्यूम 70.50 बिलियन डॉलर हो गया।
बिटकॉइन में रही भारी गिरावट
DeFi का कुल कारोबार 6.54 बिलियन डॉलर था, जो कुल क्रिप्टो बाजार के 24 घंटे के वॉल्यूम का 9.28 प्रतिशत था। सभी स्टेबल कॉइन की मात्रा 60.96 बिलियन डॉलर थी, क्रिप्टो बाजार के 24 घंटे के वॉल्यूम का 86.47 प्रतिशत रहा है। कॉइनमार्केटकैप डेटा के मुताबिक 43.35 पीसद प्रभुत्व के साथ बिटकॉइन 16.80 लाख रुपये के आसपास रहा। यह दिनभर में 0.10 प्रतिशत की कमी थी। बता दें कि इस साल नवंबर में बिटकॉइन (Bitcoin) अपने रिकॉर्ड स्तर पर 69,000 डॉलर के आंकड़े को छू गया था। लेकिन बिटकॉइन के वॉल्यूम में करीब आधे से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।
बिटकॉइन और एथेरियम में गिरावट
बिटकॉइन में पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 4.18 फीसद की गिरावट रही है। जबकि एथेरियम में इसी दौरान 6.11 फीसद तक लुढ़ गया। इस तरह बिटकॉइन का मार्केट कैप 384,742,842,780 डॉलर हो गया। वही एथेरियम का मार्केट कैप 130,930,861,437 डॉलर रहा है। हालांकि Dogecoin में पिछले 24 घंटों के कारोबार के दौरान 1.36 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि पिछले 7 दिनो में 19.46 फीसद बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस तरह इसका मार्केट कैप 8,278,239,732 डॉलर हो गया। अन्य क्रिप्टोकरेंसीज की बात करें, तो Tether में पिछले 24 घंटों के दौरन 0.01 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। जबकि पिछले 7 दिनों के कारोबार की बात की जाए, तो Tether में 0.04 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।