नई दिल्ली
आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 174 अंक ऊपर 59776 के स्तर पर खुला तो वहीं, निफ्टी ने 17797 के स्तर से आज दिन के कारोबार की शुरुआत की। अगर अमेरिकी शेयर बाजार की बात करें तो गुरुवार को डाऊजोंस 170 अंक लुढ़ककर 36236 और नैस्डैक 19 अंकों की गिरावट के साथ 15080 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एस एंड पी में 4 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। यह 4696 के स्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर बृहस्पतिवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 621 अंक लुढ़क गया। वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज अैर टीसीएस में नुकसान के साथ बाजार में गिरावट रही। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की हाल में हुई बैठक का ब्योरा जारी होने से वैश्विक बाजारों में गिरावट आयी जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। ब्योरे से संकेत मिलता है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिये जल्द ही ब्याज दर में वृद्धि कर सकता है।
सेंसेक्स 621.31 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,601.84 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 179.35 अंक यानी एक प्रतिशत टूटकर 17,745.90 अंक पर बंद हुआ।