नई दिल्ली
शेयर बाजार दो दिन की गिरावट के बाद इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मजबूती केसाथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह सवा नौ बजे 206 अंकों की तेजी के साथ 57801 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी ने आज कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की।
शुरुआती कारोबार चंद मिनटों में ही बाजार लाल निशान पर आ गया। सेंसेक्स 32 अंकों के नुकसान के साथ 57,563 के स्तर पर आ गया। निफ्टी 50 के 30 स्टॉक्स हरे निशान पर थे। निफ्टी 2 अंकों के फायदे के साथ 17225 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में यूपीएल, स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, श्रीसीमेंट और ओएनजीसी थे। टॉप लूजर में टाटा कंज्यूमर, टाटन, मारुति, नेस्ले इंडिया और पावर ग्रिड जैसे स्टाक थे।
गुरुवार को सेंसेक्स 89 अंक टूटा, निफ्टी भी नीचे आया
घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी नुकसान के साथ बंद हुए। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच बैंक और वित्तीय शेयरों में नुकसान से बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 89.14 अंक यानी 0.15 फीसद की गिरावट के साथ 57,595.68 पर बंद हुआ।