नई दिल्ली
सोमवार को भारी गिरावट के बाद आज मंगलवार को शेयर बाजार में मंगल दिख रहा है। बाजार आज बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 215 अंक चढ़कर 57381 के स्तर पर खुला तो वहीं, निफ्टी ने भी आज कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 170 अंकों की तेजी के साथ 57336 के स्तर पर आ गया। जबकि, निफ्टी 52 अंकों के नुकसान के साथ 17225 पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर भारती एयरटेल, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी को छोड़ सभी स्टॉक्स हरे निशान पर थे। अडानी विल्मर ने आज एक और नया रिकॉर्ड बनाया। आज 52 हफ्ते के एक नए शिखर 698.25 पर पहुंच गया। वहीं, बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया में भी 2.04 फीसद की तेजी दिख रही है।
घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 1,172.19 अंक का गोता लगाकर बंद हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले इन्फोसिस, एचडीएफसी लि. और एचडीएफसी बैंक में गिरावट के साथ बाजार नुकसान में रहा। यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है, जब बाजार नीचे आया है।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,172.19 अंक यानी 2.01 प्रतिशत लुढ़क कर 57,166.74 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,496.54 अंक यानी 2.56 प्रतिशत तक नीचे चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 302 अंक यानी 1.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,173.65 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,061.04 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
एचडीएफसी बैंक 4.53 प्रतिशत टूटकर 1,398.50 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि शनिवार को की गयी घोषणा के अनुसार निजी क्षेत्र के बैंक का शुद्ध लाभ मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में 22.8 प्रतिशत उछलकर 10,055.2 करोड़ रुपये रहा है। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और जापान का निक्की नुकसान में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग अवकाश के कारण बंद था।