Paytm Payments Bank : भुगतान बैंक पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) ने सुरिंदर चावला को अपना प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। कंपनी ने रविवार को एक बयान के जरिए यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिलने के बाद यह नियुक्ति की गई है। हालांकि, RBI ने पीपीबीएल पर नए ग्राहक जोड़ने पर लगाई पाबंदी को बरकरार रखा है।
बयान के मुताबिक, पीपीबीएल ने अनुभवी बैंकर सुरिंदर चावला को अपना नया प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ नियुक्त किया है। केंद्रीय बैंक ने इस नियुक्ति को तीन साल की अवधि के लिए मंजूरी दी है। इससे पहले चावला आरबीएल बैंक में शाखा बैंकिंग के प्रमुख के पद पर कार्यरत थे। पीबीबीएल के चेयरमैन विजय शेखर शर्मा ने कंपनी में चावला का स्वागत किया।