नई दिल्ली
पिछले दो दिनों के दौरान शेयर बाजार में रौनक छाई थी। लेकिन आज फिर एक बार निवेशकों के चेहरे पर मायूसी है। बुधवार को शुरुआती कारोबार में 30 संवेदी सूचकांक वाले सेंसेक्स में 398.32 क या 0.76% गिरावट देखने को मिली। आज सुबह सेंसेक्स 52133.75 पर खुला। वहीं, निफ्टी में भी सुबह-सुबह 118.65 अंक या 0.76% की गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी आज सुबह 15520.15 अंक पर खुला।
निफ्टी में सुबह एशियन पेंट्स के शेयर सबसे तेज उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे। ब्रिटानिया, बजाज-ऑटो, एचडीएफसी के शेयर भी शुरुआती कारोबार में बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरी तरफ हिंडाल्को के शेयरों में 3.91 की गिरावट शुरुआती कारोबार में देखने को मिली। सेंसेक्स में बुधवार की सुबह डाॅ रेड्डी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, एशियन पेंट्स, मारुति के शेयर भी सुबह बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। टाटा स्टील, बजाज सहित कई अन्य कंपनियों ने आज सेंसेक्स में खराब शुरुआत की है।
कल का हाल
शेयर बाजारों में मंगलवार को भारी उछाल के साथ निवेशकों की संपत्ति 5.77 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई। वैश्विक बाजारों में तेजी और भारी लिवाली से स्थानीय बाजार में मजबूती आई थी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 934.23 अंक यानी 1.81 प्रतिशत चढ़कर 52,532.07 अंक पर बंद हुआ था। इसके साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,77,006.83 करोड़ रुपये बढ़कर 2,40,63,930.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।