600 रुपये से कम रह गई है पेटीएम के शेयरों की कीमत

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम के शेयरों में आज फिर गिरावट आई और इसकी कीमत करीब 600 रुपये रह गई। बुधवार के यह अपने 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था। ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने पेटीएम के शेयर का प्राइस टारगेट 35 फीसदी घटाकर 450 रुपये कर दिया है। इस शेयर का इश्यू प्राइस 2150 रुपये था और यह अब तक निवेशकों को प्रति शेयर 1500 रुपये से अधिक का घाटा दे चुका है। दोपहर बाद तीन बजे यह 5.77% गिरावट के साथ 597.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

Macquarie Securities India के सुरेश गणपति ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 Communications के शेयर की अंडरपरफॉर्म रेटिंग जारी रखते हुए इसका टारगेट प्राइस घटाकर 450 रुपये कर दिया है। गणपति ने एक नोट में कहा कि पेटीएम की वैल्यूशन ग्लोबल फिनटेक कंपनियों की वैल्यूएशन के अनुरूप है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि उसने पेटीएम की कमाई या रेवेन्यू अनुमानों में कोई बदलाव नहीं किया है।

हाल में रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के नए ग्राहकों पर जोड़ने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद Macquarie ने पेटीएम के शेयर का टारगेट प्राइस 900 रुपये से घटाकर 700 रुपये कर दिया था। उसका कहना है कि रेग्युलेटरी साइड में पेटीएम को और कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। गणपति ने निवेशकों को फिलहाल पेटीएम के शेयरों से दूर रहने की सलाह दी है। कंपनी के शेयरों में करीब 70 फीसदी गिरावट आ चुकी है। बुधवार को यह 572.25 रुपये तक गिर गया था जो इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर है।