गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार सेंसेक्स 144 अंक टूटकर 60834 और निफ्टी 18093 पर..

घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। इस दौरान सेंसेक्स 144 अंक फिसलकर कर 60834, निफ्टी 25 अंकों की गिरावट के साथ 18093 और बैंक निफ्टी 29 अंक गिरकर 42703 के लेवल पर खुला। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन मारुति सुजुकी के शेयरों में अच्छी तेजी दिख रही है। बता दें कि तिमाही परिणामों में कंपनी के नतीजे शानदार रहे हैं। वहीं रिजल्ट्स के पहले टाटा मोटर्स के शेयर भी बढ़िया प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। बाजार में कल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की छुट्टी होने के कारण आज ही मंथली एक्सपायरी भी है।डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार (25 जनवरी 2023) को 11 पैसे मजबूत होकर 81.61 के स्तर पर ओपन हुआ। पिछले कारोबारी सेशन में यह 81.72 के स्तर पर बंद हुआ था।टाटा स्टील के शेयरों में 84.3 लाख शेयरों की ब्लॉक डील की खबरें आ रही है। बताया जा रहा है कि यह डील 101.8 करोड़ में हुई है। प्रति शेयर का भाव 120.7 रुपए तय किया गया है। इस डील की खबर से कंपनी के शेयरों में आधे फीसदी की तेजी दिख रही है।

 

Exit mobile version