गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 700 और निफ्टी 200 अंक से अधिक लुढ़का

 नई दिल्ली
अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को हुई भारी गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजार पर दिख रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बाजार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई। भारी गिरावट के बीच अडनी विल्मर के शेयरों में जोरदार तेजी जारी है। आज इंट्रा डे में यह 415 रुपये तक पहुंच गया। बीएसई का 30 स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 478 अंकों की  गिरावट  के साथ 58810 के स्तर पर खुला। चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स लाल हो गया और गिरावट बढ़कर 639 अंक हो गई। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में 44 स्टॉक और सेंसेक्स में 29 स्टॉक लाल निशान पर थे। निफ्टी 191.85 (-1.09%) अंक लुढ़क कर 17,414.00 के स्तर पर आ गया।

बता दें गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊजोंस 1.4 फीसद, नैस्डैक 2.1 फीसद और एसएंडपी 1.81 फीसद गिरकर बंद हुए। इस गिरावट के पीछे महंगाई रही। अमेरिका में जनवरी में मुद्रास्फीति की दर 12 महीने पहले की तुलना में बढ़कर 7.5 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह मुद्रास्फीति का चार दशक का सबसे ऊंचा स्तर है। अमेरिका में महंगाई से उपभोक्ता परेशान हैं, वेतन वृद्धि प्रभावित हो रही है और केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व को कड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं। श्रम विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीते 12 महीनों की तुलना में पिछले महीने उपभोक्ता कीमतों में बढ़ोतरी 7.5 प्रतिशत पर पहुंच गई।
 
नीतिगत ब्याज दरों को यथावत रखने के रिजर्व बैंक के फैसले से उत्साहित बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 460 अंक चढ़ गया, जबकि एनएसई का निफ्टी एक बार फिर 17,600 अंक के स्तर को पार कर गया। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी घरेलू शेयर बाजारों को मजबूती मिली। तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स लगातार तीसरे कारोबारी दिवस में बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 460.06 अंक यानी 0.79 प्रतिशत चढ़कर 58,926 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 142.05 अंक यानी 0.81 प्रतिशत बढ़कर 17,605.85 अंक पर पहुंच गया।

Exit mobile version