मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बावजूद सूचना प्रौद्योगिकी, धातु तथा ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लिवाली की वजह से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को उछाल आया और इस दौरान सेंसेक्स 179 अंक से अधिक चढ़ गया। तीन कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद बुधवार को 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स ने सकारात्मक शुरुआत की और यह 179.53 अंक चढ़कर 57,326.85 पर पहुंच गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 52.75 अंक बढ़कर 17,036.30 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, विप्रो, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल में गिरावट हुई। पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 843.79 अंक लुढ़ककर 57,147.32 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 257.45 अंक की गिरावट के साथ 16,983.55 अंक पर बंद हुआ था। विशेषज्ञों का कहना है कि आज शाम आने वाले रिटेल महंगाई और आईआईपी ग्रोथ के आंकड़ों पर बाजार की नजर रहेगी। इसके अलावा विप्रो, एचसीएल टेक्नोलाजी जैसी कुछ कंपनियां आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। भारतीय शेयर बाजार की दो दिन बाद अच्छी शुरुआत हुई है। कई ऐसे स्टॉक्स हैं, जहां दांव लगाकर निवेशक कमाई कर सकते हैं। ऐसे शेयरों को हाई डिलीवरी पर्सेंटेज स्टॉक कहा जाता है।