तीन महीने से निवेशकों को मालामाल कर रहे ये शेयर, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं ये स्टॉक्स

नई दिल्ली
शेयर बाजार में गिरावट के बीच कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को पिछले तीन महीने में मालामाल कर दिया। शारदा क्रोपकेम ने पिछले तीन महीने में 81.76 फीसद की छलांग लगाकर गुरुवार को 568.10 रुपये पर बंद हुए। तीन महीने पहले यह शेयर केवल 312.55 रुपये का था।
 
वहीं, ओरिएंट रिफ्रैक्टरीज गुरुवार को 534.30 रुपये पर बंद हुआ और तीन महीने पहले यह 339.15 रुपये था। इसी तरह जयप्रकाश हाईड्रो इस अवधि में 4.60 रुपये से 7.20 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान इसमें 56.52 फीसद की बढ़त दर्ज की गई। अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा देने में एक और नाम है दीपक फर्टिलाइजर का। यह केमिकल स्टॉक गुरुवार को 580.65 रुपये पर बंद हुआ और तीन महीने पहले 372.30 रुपये का था। इस अवधि में इसने 55.96 फीसद का रिटर्न दिया।
 

मीडिया स्टॉक आईबीएन 18 ने भी अपने निवेशकों को निराश नहीं किया है। यह स्टॉक तीन महीने में 50.24 फीसद उछलकर 41.40 रुपये से 62.20 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं  ABB Power तीन महीने में 1190.55 रुपये यानी 44.72 फीसद की छलांग लगाकर 3852.70 रुपये पर पहुंच गया है। तीन महीने पहले यह 2662.15 रुपये का था। एक और स्टॉक है हिंडाल्को इंडस। इस स्टॉक ने तीन महीने में 42.78 फीसद का  रिटर्न दिया है। गुरुवार को यह 606.30 रुपये पर बंद हुआ और तीन महीने पहले 424.65 रुपये का था। पेनी स्टॉक सुजलोन एनर्जी ने भी तीन महीनों में 41:43 फीसद उछलकर 9.90 रुपये पर पहुंच गया है।