नई दिल्ली
कंपनियों के तिमाही नतीजे सामने आ रहे हैं। एक तरफ जहां इसे देखकर निवेशक आगे की रणनीति बना रहे हैं तो वहीं कंपनियां भी इस आधार पर डिविडेंड (Dividend) देने का फैसला कर रही हैं। फाइनेंस सेक्टर की कंपनी CRISIL लिमिटेड के शेयरों ने इस साल 14.05% का रिटर्न दिया है। अब कंपनी की तिमाही नतीजों ने मैनेजमेंट के साथ-साथ इंवेस्टर्स को भी गदगद कर दिया है। इस साल की दूसरी तिमाही में मुनाफा कमाने के बाद CRISIL के योग्य शेयरधारकों को बोर्ड ने 800% डिविडेंड देने का फैसला किया है।
कंपनी ने पहली तिमाही में कमाया कितना मुनाफा?
कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इस साल दूसरी तिमाही में पिछले साल इसी तिमाही की तुलना 26.5% अधिक आमदनी हुई है। 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी ने 668.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल इस तिमाही की तुलना में इस बार टैक्स देने के बाद मुनाफा 35.8% बढ़कर 136.9 करोड़ रुपये रहा है। CRISIL ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया, 'कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 8 रुपये का डिविडेंड एक रुपये के अंकित मूल्य पर देने का फैसला किया है। यह भुगतान 18 अगस्त 2022 को किया जाएगा।'
कैसा है इस शेयर का प्रदर्शन?
बीते एक महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों ने NSE में 3.08% का रिटर्न दिया। बीते 6 महीने की बात करें तो CRISIL ने निवेशकों को 18.16% का रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 2779.5 रुपये से बढ़कर 3284.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। जबकि साल 2022 में अब तक इस स्टाॅक ने निवेशकों 14.05% का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल के दौरान जभ स्टाॅक मार्केट अनिश्चितता के बादल छाए हुए थे तब भी इस शेयर ने निवेशकों को निराश नहीं किया। इस दौरान इस शेयर ने इंवेस्टर्स को 8.77% का रिटर्न दिया है।