120 रुपये के पार जाएगा राकेश झुनझुनवाला का ये फेवरेट शेयर, मिलेगा जोरदार रिटर्न, एक्सपर्ट हैं बुलिश

नई दिल्ली
शेयर बाजार (Stock market) इस वक्त अनिश्वितताओं से भरा है, लेकिन लॉन्ग टर्म आउटलुक को लेकर ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव हैं। उनका मानना है कि निवेशक गिरते बाजार में क्वालिटी स्टॉक पर दांव लगा सकते है। अगर आप भी किसी मजबूत स्टॉक की तलाश में हैं तो आप फेडरल बैंक (Federal Bank) पर नजर रख सकते हैं। बता दें कि यह शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rakesh jhunjhunwala portfoilio stock) में भी है और बिग बुल का पसंदीदा शेयरों में से एक है।

121 रुपये पर जाएगा शेयर
रिपोर्ट में, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने फेडरल बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने  इसे 121 रुपये  टारगेट प्राइस रखते हुए खरीदने को कहा है। फेडरल बैंक लिमिटेड का मौजूदा प्राइस एनएसई पर 93.15 रुपये है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, अगले एक साल में यह बैंकिंग शेयर (Banking stock) 121 रुपये तक पहुंच सकता है। वहीं, दूसरी तरफ ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने मार्च महीने के लिए अपनी टॉप पिक में इसे शामिल किया है और 125 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यानी 35 फीसदी तक का लाभ मिल सकता है।
 
क्या है वजह
फेडरल बैंक लिमिटेड एक बैंकिंग कंपनी है। इसका मार्केट कैप 21114.88 करोड़ रुपये है। बैंक का रिटेल पर फोकस बढ़ रहा है और बैलेंसशीट में हेल्दी ग्रोथ का अनुमान है। वित्त वर्ष 2023 और 2024 दोनों में कास्ट टु इनकम रेश्यो में 200bps सुधार के साथ डिजिटल स्ट्रैटेजी से बैंक को कास्ट बेनेफिट होगा। फेडरल बैंक लिमिटेड के प्रमुख उत्पाद/राजस्व खंडों में अग्रिम और बिलों पर ब्याज और छूट, निवेश से आय, आरबीआई के पास शेष राशि पर ब्याज और अन्य शामिल हैं।  

Exit mobile version