देश की दिग्गज नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियां Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea मार्केट में एक से बढ़कर एक प्लान की पेशकश करती हैं। अगर आप अपने लिए तीन माह की वैधता के साथ सबसे किफायती प्लान की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको इन तीनों कंपनियों के किफायती प्लान की जानकारी दे रहे हैं। हालांकि बीते माह कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इस सभी प्रीपेड प्लान में शानदार बेनिफिट्स ऑफर किए जाते हैं, जैसे अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डाटा बेनिफिट्स और स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स भी मिलते हैं। आइए इन सभी प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Reliance Jio का 395 रुपये वाला प्लान: Reliance Jio के 395 रुपये वाले प्लान में कुल 6GB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 84 दिनों की वैधता दी जाती है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है। एसएमएस की बात की जाए तो इस प्लान में कुल 1000 SMS दिए जाते हैं।
अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री एक्सेस दिया जाता है। इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें डाटा का इस्तेमाल कभी भी किया जा सकता है। इस प्लान का डेली खर्च 4.7 रुपये होता है।
Vodafone Idea का 459 रुपये वाला प्लान: Vodafone Idea के 459 रुपये वाले प्लान में रोजाना 6GB डाटा मिलता है। वैधता के लिए इस प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। एसएमएस के मामले में कुल 1000 SMS मिलते हैं। अन्य फायदों के लिए इस प्लान में VI Movies & Tv का एक्सेस दिया जाता है।
Airtel का 455 रुपये वाला प्लान: Airtel के 455 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता दी जाती है। डाटा की बात की जाए तो इस प्लान में रोजाना 6GB डाटा मिलता है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। एसएमएस के मामले में कुल 900 SMS मिलते हैं। अन्य फायदों के लिए इस प्लान में Mobile Edition Free Trial, Apollo 24|7 Circle, Shaw Academy, फ्री Hello Tunes, Wynk Music और Fastag रिचार्ज पर 100 रुपये कैशबैक दिया जाता है।