नई दिल्ली
आईटी सेवाओं की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने कहा है कि कंपनी के सदस्यों ने शेयर बायबैक की मंजूरी दे दी है। कंपनी के मुताबिक, सदस्यों ने डाक मतपत्र के माध्यम से एक विशेष प्रस्ताव पारित करके 18,000 करोड़ रुपए तक के शेयरों की पुनर्खरीद (बायबैक) को मंजूरी दी है। टीसीएस ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "कंपनी के सदस्यों ने डाक मतपत्र के माध्यम से एक विशेष प्रस्ताव पारित करके बायबैक को मंजूरी दे दी है।"
क्या है रिकॉर्ड तारीख
कंपनी ने बुधवार, 23 फरवरी, 2022 को पात्रता और इक्विटी शेयरधारकों के नाम निर्धारित करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड तिथि के रूप में तय किया है जो बायबैक में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। 12 जनवरी, 2022 को टीसीएस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1 रुपए के अंकित मूल्य के 4,00,00,000 पेडअप इक्विटी शेयरों को 4,500 रुपए प्रति इक्विटी शेयर पर बायबैककी घोषणा की है, इसकी कुल वैल्यू 18,000 करोड़ रुपए तक हो सकती है। शुक्रवार को एनएसई पर टीसीएस का शेयर 77.35 रुपए या 2.05 फीसदी की गिरावट के साथ 3,693 रुपए पर बंद हुआ था।
बायबैक में टाटा संस, टीआईसीएल भाग लेना चाहते हैं
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने पिछले महीने कहा था कि उसके प्रमोटर टाटा संस और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (TICL) भी इस ऑफर में हिस्सा लेना चाहते हैं। टाटा संस के पास कंपनी में लगभग 266.91 करोड़ शेयर हैं और बायबैक के लिए उसकी 2.88 करोड़ शेयरों के टेंडर की योजना है, जबकि TICL के पास 10,23,685 शेयर हैं और वह 11,055 शेयरों की पेशकश करेगी।