नई दिल्ली
मल्टीबैगर स्टॉक: कोविड -19 और वैश्विक अर्थव्यवस्था के दबाव में होने बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने 2021 में शानदार रिटर्न दिया। कई शेयर मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट में शामिल हुए। आज ऐसे ही एक और मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं। बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर 2021 के मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं। हालांकि, सितंबर 2021 में अपने लाइफ-टाइम हाई 309 रुपए के स्तर पर पहुंचने के बाद स्टॉक प्रॉफिट बुकिंग दबाव में रहा है। पिछले एक महीने में यह करीब 10 प्रतिशत गिरा है। लेकिन, पिछले कुछ समय से मल्टीबैगर स्टॉक में तेजी आने लगी है और पिछले एक हफ्ते में यह करीब 8.50 फीसदी चढ़ चुका है।
एक महीने में 260 रुपए का टारगेट
शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स के अनुसार, चार्ट पैटर्न पर मल्टीबैगर स्टॉक पॉजिटिव दिख रहा है, लेकिन 200 से 210 रुपए के स्तर पर तेज अपट्रेंड की उम्मीद की जा सकती है। एक्सपर्ट्स ने पोज़िशनल निवेशकों को मौजूदा स्तरों पर कुछ लाभ-बुकिंग की प्रतीक्षा करने और एक महीने के लक्ष्य के लिए लगभग 200 से 210 रुपए के स्तर में प्रवेश करने की सलाह दी है। निवेशकों को एक महीने में 260 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का टारगेट रखना चाहिए।
इस मल्टीबैगर शेयर के प्राइस आउटलुक पर च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने कहा, "बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयर की कीमत सितंबर 2021 में अपने लाइफटाइम के उच्चतम 309 रुपए के स्तर पर चढ़ने के बाद बिकवाली के दबाव में है। हालांकि, स्टॉक ऐसे समय में चढ़ना शुरू हो गया है जब द्वितीयक बाजार की धारणा नेगेटिव है। मल्टीबैगर स्टॉक में यह बढ़ोतरी चार्ट पैटर्न पर अपट्रेंड का संकेत देती है।"