नई दिल्ली
बिगबुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल एक शेयर पहले अपने निवेशकों को खूब मुनाफा कमवाया, लेकिन अब वह कंगाल करने लगा है। हम बात कर रहे हैं नजारा टेक्नोलॉजी की। बता दें 31 दिसंबर 2021 को खत्म हुए तिमाही आंकड़ों के अनुसार दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 10.10 फीसद शेयर हैं। कभी 3,356.00 रुपये के हाई पर पहुंचने वाले इस शेयर में कुछ ही समय में बड़ी गिरावट आई है। अपने हाई लेवल से यह शेयर करीब 48 फीसद गिर चुका है। यदि किसी निवेशक ने 52 हफ्ते के टॉप पर इस शेयर को खरीदा है तो आज उसका पैसा लगभग आधा रह गया है। नजारा का 52 हफ्ते का हाई 3,356 रुपये है। उस समय यदि किसी ने इसमें एक लाख रुपये लगाए होंगे तो यह रकम अब घटकर 52 हजार रह गई। शुक्रवार को यह 1.05% तेजी के साथ 1,749.75 के स्तर पर बंद हुआ था।
डेढ़ महीने में ही 35 फीसद गिरा
21 जनवरी के बाद से करीब डेढ़ महीने में ही इस शेयर में 35 फीसद की गिरावट आई है। निवेशक इस बात से चिंतिंत हैं कि बिगबुल की होल्डिंग वाले इस शेयर को निकाल देना चाहिए या अभी इंतजार करना चाहिए। मार्केट एक्सपर्ट की राय है कि इस शेयर को 1500 से 1600 रुपये की रेंज में खरीदना बेस्ट रहेगा।
1,990 से 3,356 रुपये तक ऐसे पहुंचा
30 मार्च 2021 को नजारा टेक्नोलॉजीज का इश्यू एनएसई पर 1,990 रुपये पर लिस्ट हुआ और इसी दिन ही यह शेयर गिरकर 1,552 रुपये पर आ गया। इसके बाद 15 सितंबर 2021 तक यह शेयर 1,980 रुपये से गिरकर 1450 रुपये पर आ गया। बाद में यह 3,356 रुपये का हाई बनाया।अब फिर से यह शेयर गिरकर 1700 से 1800 रुपये के बीच झूल रहा है।