नई दिल्ली
Adani Green Energy Share Price: अडानी ग्रीन एनर्जी उन कुछ स्टाॅक में से एक है जिसने पिछले एक साल के दौरान निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। दुनिया भर में कोविड-19 और रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बने अस्थिरता के माहौल में भी अडानी समूह के इस स्टाॅक ने निराश नहीं किया है। 30 जुलाई 2021 को अडानी ग्रीन (Adani Green Energy) के शेयर की कीमत 882 रुपये थी। जोकि 29 जून 2022 को बढ़कर 1899 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है। यानी इस दौरान निवेशकों को 100% का रिटर्न मिला है।
ऐसा नहीं है कि अडानी के इस स्टाॅक ने पहली बार ऐसा रिटर्न दिया है। अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देने के मामले में इस कंपनी का पुरान इतिहास है। पिछले 4 साल में कंपनी के अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर का भाव 29.45 रुपये से बढ़कर 1899 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी करीब 6350 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को मिला।
क्या है अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर का इतिहास?
इस साल अडानी ग्रीन एनर्जी के इस स्टाॅक ने 1345 रुपये से 1899 रुपये की छलांग लगाई है। यानी करीब 40% की तेजी इस स्टाॅक में देखने को मिली है। वहीं, बीते 6 महीने की बात करें तो यह स्टाॅक 1330 रुपये के लेवल से बढ़कर 1899 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। वहीं, बीते एक साल की बात करें तो कंपनी के शेयर का भाव 1125 रुपये से 1899 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। तीन साल पहले अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमत 400 रुपये थी। तब से अबतक इसने 375% की छलांग लगाई है।
निवेश पर मिला कितना रिटर्न?
जिस किसी ने एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसका रिटर्न बढ़कर आज 1.70 लाख रुपये हो गया होगा। अगर किसी इंवेस्टर ने तीन साल पहले इस स्टाॅक पर भरोसा जताकर एक लाख रुपये का दांव लगाया होगा तो उसके पास आज रिटर्न के रूप में 4.75 लाख रुपये होंगे। ठीक इसी तरह 4 साल पहले किया गया एक लाख रुपये का निवेश आज 64 लाख रुपये हो गया होगा।