उत्तर भारत में मंगलवार को कोहरा देखने को मिल रहा है, जिसका असर भारतीय रेलवे की सेवाओं पर भी दिखाई दे रहा है। रेलवे की ओर से आज 394 ट्रेनों को रद कर दिया गया है, जिसमें से 361 ट्रेनें पूरी तरह से और 33 ट्रेनें आंशिक रूप से रद की गई है। वहीं, 17 ट्रेनों को रीशेड्यूल और 16 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
रद की गई ट्रेनों में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, असम, झारखंड, बिहार, राजस्थान, गुजरात और अन्य राज्यों से चलने वाली गाड़ियां शामिल हैं। रद की गई गाड़ियों में शताब्दी, सुपरफास्ट, डबल डेकर और जनशताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनें हैं।