बेरोजगारी दर फरवरी में बढ़कर 7.45 फीसदी पर, खपत में गिरावट….

देश में बेरोजगारी दर एक बार फिर बढ़ी है। फरवरी में यह 7.45 फीसदी रही जो जनवरी में 7.14 फीसदी थी। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इन इंडियन इकॉनमी (सीएमआईई) ने बताया कि गांवों से ज्यादा शहरों में बेरोजगारी रही है। गांवों 7.23 और शहरों में 7.93 फीसदी बेरोजगारी रही है। आंकड़ों के मुताबिक, हालांकि, जनवरी की तुलना में शहरों में बेरोजगारी दर घटकर 7.93 फीसदी रही जो जनवरी में 8.55 फीसदी थी। गांवों में यह 6.48 फीसदी से बढ़कर 7.23 फीसदी पर पहुंच गई है। फरवरी में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 18 फरवरी को थी जो 7.84 फीसदी थी। हरियाणा में 29.4 और यूपी में 4 फीसदी बेरोजगारी दर आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में बेरोजगारी की दर 29.4 फीसदी रही है जबकि जम्मू एंड कश्मीर में 17.1, राजस्थान में 28.3, हिमाचल में 13.9 और बिहार में 12.3 फीसदी रही है। उत्तराखंड में 2.3फीसदी, यूपी में चार , मप्र में दो और छत्तीसगढ़ में सबसे कम 0.8 फीसदी बेरोजगारी दर रही है।

आंकड़ों में संशोधन से विनिर्माण व खपत में रही गिरावट 

भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने बुधवार को कहा कि 2022-23 की दिसंबर तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र और निजी खपत खर्च का प्रदर्शन अधिक आधार प्रभाव के कारण घटा हुआ लग रहा है। उन्होंने कहा, पिछले तीन वित्त वर्षों के आंकड़ों में संशोधन से जीडीपी वृद्धि का आधार बढ़ा था। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने मंगलवार को पिछले तीन वित्त वर्षों 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के लिए जीडीपी वृद्धि दर के आंकड़ों को संशोधित किया। साथ ही, 2022-23 के लिए जीडीपी का दूसरा अग्रिम अनुमान भी जारी किया। उन्होंने कहा कि अगर आधार प्रभाव नहीं बढ़ा होता तो दिसंबर तिमाही में विनिर्माण 3.8 फीसदी व निजी खपत खर्च 6 फीसदी की दर से बढ़ता।

2023-24 में 5.5% रहेगी वृद्धि दर

मूडीज ने बुधवार को देश की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ा दिया है। इसने कहा, 2023-24 में जीडीपी की वृद्धि दर 5.5 फीसदी रह सकती है। पहले 4.8 फीसदी का अनुमान लगाया था।

सिटी बैंक के खुदरा कारोबार को एक्सिस ने खरीदा

भारत में सिटी बैंक का खुदरा कारोबार अब एक्सिस बैंक में शामिल हो गया है। सौदा 11,603 करोड़ में हुआ है। सिटी बैंक के रिटेल बिजनेस में क्रेडिट कार्ड, पर्सनल और होम लोन, रिटेल बैंकिंग, बीमा सेवाएं और अन्य शामिल हैं। अब से सभी ब्रांच, एटीएम समेत रिटेल बिजनेस से जुड़ी सारी सेवाएं एक्सिस बैंक के जरिये मुहैया जाएंगी। इस बिजनेस से जुड़े सभी ग्राहक और कर्मचारी भी एक्सिस का हिस्सा हो जाएंगे। सिटी बैंक इंडिया के 30 लाख ग्राहक व 3,200 कर्मचारी भी एक्सिस के हो जाएंगे। 

पेट्रोल-डीजल : मांग में 13 फीसदी तक बढ़ोतरी

सर्दियों में गिरावट के बाद फरवरी, 2023 में पेट्रोल-डीजल (ईंधन) की मांग में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली। पेट्रोल की बिक्री सालाना आधार पर फरवरी में 12 फीसदी बढ़कर 25.7 लाख टन पहुंच गई। कोविड प्रभावित 2021 के समान महीने की तुलना में बिक्री 1.57%अधिक है। डीजल की बिक्री फरवरी में 13% बढ़कर 65.2 लाख टन पहुंच गई। विमान ईंधन (एटीएफ) की मांग सालाना आधार पर 41.3 फीसदी बढ़कर 5,74,200 टन पहुंच गई। रसोई गैस (एलपीजी) की बिक्री 2.43 फीसदी की वृद्धि के साथ 25.3 लाख टन पर पहुंच गई।

बिजली खपत : 9% से ज्यादा बढ़कर 117.84 अरब इकाई

देश में बिजली खपत फरवरी, 2023 में सालाना आधार पर 9 फीसदी से अधिक बढ़कर 117.84 अरब इकाई पहुंच गई। यह वृद्धि फरवरी में आर्थिक गतिविधियों के तेजी से बढ़ने का संकेत देती है। बिजली खपत फरवरी, 2022 में 108.03 अरब इकाई रही थी। फरवरी, 2023 में किसी एक दिन में अधिकतम मांग बढ़कर 209.66 गीगावाट पहुंच गई।