ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से अमेरिकी शेयर बाजारों में आई गिरावट

अमेरिकी शेयर बाजार द वॉल स्ट्रीट में गिरावट का दौर जारी है।देश की अर्थव्यवस्था में मजबूत पकड़ रखने वाली कंपनियों के शेयर भी जमीन पर आ गए हैं। स्थित यह है कुछ कंपनियों के शेयर अपने पिछले दो सालों के सबसे निचले स्तर पर हैं। मार्केट में गिरावट के कारण मुद्रास्फीति के आसमान छूने की आशंकाएं जताई जा रहीं थीं।देश में लगातार बढ़ रही महंगाई पर लगाम लगाने के लिए फेडरल रिजर्व द्वारा अपेक्षा से अधिक ब्याज दरों में बढ़ोतरी की भी आशंकाएं जताई जा रही हैं। जिसके चलते शेयर मार्केट में सोने से लेकर क्रिप्टोकरेंसी समेत कच्चे तेल तक हर चीज की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। ऑलस्प्रिंग ग्लोबल इनवेस्टमेंट्स के वरिष्ठ निवेश रणनीतिकार ब्रायन जैकबसेन ने अपने एक बयान में कहा कि बाजार की मौजूदा स्थिति दूर की सोच वाली नहीं है। महंगाई को नियंत्रित करने के लिए फेडरल रिजर्व ब्याज दरें बढ़ाना चाहता है।