नई दिल्ली
देश के दूसरे सबसे दौलतमंद अरबपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर का आईपीओ 27 जनवरी यानी आज से खुल रहा है। इस आईपीओ के जरिए अडानी विल्मर शेयर बाजार में लिस्टेड होगी। इसी के साथ अडानी समूह की ये सातवीं कंपनी होगी, जो शेयर बाजार में जगह बनाएगी। बहरहाल, अगर आप अडानी विल्मर के आईपीओ में दांव लगाने का मूड बना रहे हैं तो इससे पहले कुछ जरूरी बातें जान लीजिए।
खाद्य तेल कंपनी अडाणी विल्मर (एडब्ल्यूएल) का आईपीओ 27 जनवरी को खुलकर 31 जनवरी को बंद होगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 218-230 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी ने IPO के लिए लॉट साइज 65 शेयरों का रखा है। अगर आप अडानी विल्मर के आईपीओ में दांव लगाना चाहते हैं तो कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा। अपर प्राइस बैंड 230 रुपये के लिहाज से निवेशकों को कम से कम 14,950 रुपये लगाने होंगे।
जीएमपी कितना है: अडानी विल्मर का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी 50 रुपये है। इस आधार पर देखें तो कंपनी 280 रुपये के भाव पर शेयर बाजार में लिस्टेड हो सकती है। वर्तमान हालात में जिन निवेशकों को एक लॉट भी अलॉट होगा, उसे 3 हजार रुपए से ज्यादा के मुनाफे की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि कंपनी के शेयरों का आवंटन 3 फरवरी को हो सकता है। वहीं, अडानी विल्मर की लिस्टिंग 8 फरवरी होने की संभावना है।