10 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण 

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली दंपति ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों नक्सली झारखंड रीजनल कमेटी में सक्रिय थे। दंपति ने माओवादी संगठन छोड़ने के पीछे प्रेम प्रसंग और भेदभाव की नीति को जिम्मेदार बताया है। माओवादी दंपति छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने सहित 12 बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। दोनों नक्सलियों ने डीआईजी कमलोचन कश्यप, बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अफसरों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।