भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में दो बाइकों की आपस में टक्कर से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। अचानक सड़क पर मवेशी आने की वजह से हादसा हुआ है। हादसा पलारी थाना क्षेत्र में हुआ है। एएसआई श्रवण कुमार ने बताया कि गिधपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सहाड़ा निवासी हरवंश कुमार शर्मा (65 वर्ष) अपनी पत्नी रुकमणी शर्मा (60 वर्ष) के साथ सुबह पलारी आए थे। काम खत्म कर साहड़ा घर लौट रहे थे। वहीं ग्राम रवान अंबुजा निवासी जोगीराम नेताम (60 वर्ष) अपनी बाइक से रायपुर की ओर से पलारी आ रहे थे। दोनों बाइक सवार कुकदा गांव के खुंटे राइस मिल के पास पहुंचे थे तभी यह हादसा हो गया।

टीआई ने बताया कि बाइकों की रफ्तार अधिक थी। टक्कर के बाद बाइ चालक हरिवंश शर्मा और जोगीराम नेताम की मौत हो गई। वहीं महिला रुक्मणी शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी पहुंचाया गया। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।