5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण 

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पूना नारकोम अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत रविवार को पांच नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। उनमें से एक पर 2 लाख रुपये का इनाम था और अन्य पर 10,000 रुपये का इनाम था। एसपी सुकमा सुनील शर्मा ने यह जानकारी दी है। वहीं, बीते सोमवार को मिनपा हमले में कथित तौर पर संलिप्त रहे एक कुख्यात नक्सली ने सुकमा जिले में आत्मसमर्पण कर दिया था।