मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा डोंगरगांव विधानसभा के लाल बहादुर नगर में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई घोषणाएं

रायपुर : 1. लाल बहादुर नगर को नगर पंचायत बनाने की घोषणा।

2. लाल बहादुर नगर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा।

3. ग्राम आलीवारा में किसान सुविधा केंद्र खोलने की घोषणा।

4. ग्राम आलिवारा में हाईस्कूल का हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन। 

4. मांगी खुटा जलाशय निर्माण और जमारी डायवर्सन क्रमांक 2 के प्रशासकीय स्वीकृति भी जारी करने की घोषणा।

5. माटेकसा से पिनकापार वृहद पुल निर्माण की घोषणा।
 

Exit mobile version