कोरबा, कोरबा जिले के श्रीकृष्ण गौ सेवा धाम शिवनगर रूमगरा में भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ हेल्प वेलफेयर सोसायटी संस्था के संस्थापक राना मुखर्जी अरुणदश वैष्णो डॉक्टर राजीव गुप्ता दिनेश श्रीवास ललित साही के साथ ही शिवसेवा फाउंडेशन के बजरंग सोनी उस्पथित रहे।
इस अवसर पर राणा मुखर्जी ने बताया कि श्रीकृष्ण गौ सेवा धाम का संचालन समाज के सहयोग से ही किया जाएगा। इस धाम में जख्मी गौमाता व अन्य जानवर होंगे जिनको यहां लाकर उनका उपचार किया जाएगा।