छत्तीसगढ़: बस पलटने से 3 यात्रियों की मौत

छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले के पत्थलगांव में तेज रफ्तार बस बाइक सवारों को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हो गई। बाइक को चपेट में लेने के बाद बस भी पलट गई। घटना में बाइक में सवार दो ग्रामीण और बस के गेट पर खड़े एक यात्री की मौत हो गई है। वहीं, पांच लोग घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार की शाम पांच बजे ग्राम गोढ़ीकलां के समीप हुई।

जशपुर से अंबिकापुर को जाने वाली राजधानी बस शाम 4.30 बजे पत्थलगांव बस स्टैंड से अंबिकापुर के लिए निकली। ग्राम गोढ़ीकलां के समीप सामने से आ रहे बाइक सवारों को बचाने के चक्कर के प्रयास में चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया। बस सड़क किराने गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना में बाइक को तेज ठोकर लगी, उससे बाइक सवार दो ग्रामीण दूर जा गिरे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बस के गेट पर खड़े होकर सफर कर रहे बलराम लकड़ा(65) के सिर पर गंभीर चोट लगी। उसे अन्य घायलों के साथ इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान बलराम की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार दो युवकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे में घायल चंगे लाल(60), सनकुमारी(30), सनियारो राउत (50), सूरज लकड़ा (6) और सुनीता (30) का इलाज किया जा रहा है। जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।