छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से सुरक्षा बलों ने 5 लाख रुपये के इनामी 27 वर्षीय एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। सुकमा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि माडवी भीमा उर्फ मोहन को पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के गोंडपल्ली और उपमपल्ली गांवों के बीच के जंगलों से गुरुवार रात पकड़ा है।
सूचना के आधार पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 74वीं बटालियन, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर-दबोचा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सली माडवी के सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था और उन्होंने कहा कि 2009 में गैरकानूनी संगठन में शामिल हुए माडवी ने संगठन में विभिन्न पदों पर काम किया था और केरलापाल एरिया कमेटी के एरिया कमांड-इन-चीफ के रूप में सक्रिय था। आरोपी नक्सली हिंसा की कई घटनाओं में शामिल रहा है। यह बीजापुर में 2011 में सुरक्षा बलों पर हमले का आरोपी है। इस हमले में दो जवानों की मौत हो गई थी। इसके अलावा ग्रामीणों की हत्या और पुलिसबल पर की गई गोलीबारी में शामिल रहा था। आरोपी के पास से एक थूथन-लोडिंग गन, पांच डेटोनेटर, तीन जिलेटिन रॉड, एक कॉर्डेक्स वायर, एक मल्टी-मीटर, एक कंपास, एक रेडियो, चार बैटरी और अन्य सामग्री बरामद की गई।