छत्तीसगढ़ को आज मिलेगी 25 नई तहसीलें और 10 SDM दफ्तर

रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को 25 नई तहसीलों और 10 राजस्व अनुविभाग दफ्तर का उद्घाटन करेंगे। रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से यह कार्यक्रम वचुअर्ली होगा। इसके बाद प्रदेश में तहसीलों की संख्या बढ़कर 277 और SDM दफ्तर 108 हो जाएंगे। मुख्यमंत्री बघेल जिन तहसीलों का उद्घाटन करने वाले हैं उनमें मंदिरहसौद, धरसींवा, बेलरगांव, कोमाखान, सोनाखान, टुण्डरा, अमलीपदर, बेलतरा, जरहागांव, दीपका, मुकड़ेगा, कोटाडोल, पोड़ी , औंधी, खड़गांव, साल्हेवारा, लालबहादुर नगर, मर्री बंगला, देवकर, भिंभौरी, नानगुर, भानपुरी, तोंगपाल, मर्दापाल, धनोरा शामिल हैं।इसके अलावा 10 SDM कार्यालय तिल्दा नेवरा, बागबाहरा, मालखरौदा, धमधा, बलरामपुर, राजपुर, भरतपुर, खड़गवां, भोपालपट्नम और भैरमगढ़ हो जाएंगे। इन नई तहसीलों और राजस्व अनुविभाग होने से सरकारी योजनाओं को लागू करने और उन्हें सुचारू रूप से चलाने में आसानी होगी। सरकार का मानना है कि इससे शासन की योजनाएं और मूलभूत सुविधाएं आम जनता तक आसानी से पहुंच सकेंगी।