छत्तीसगढ़ को पहली बार मैच की मेजबानी, भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा मुकाबला…

छत्तीसगढ़ को पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा। तीन दिवसीय वन-डे सरीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी 2023 को रायपुर में होगा। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) के पदाधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। 

CSCS के मुताबिक इससे पहले रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में साल-2013 में आईपीएल के दो मैच, 2014 में टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच, 2015 में दूसरी बार आईपीएल व 2016 से लगातार रणजी ट्रॉफी के मैच, सैय्यद मुस्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मैच व बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों के मैचों का सफलतापूर्वक आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ करता आ रहा है। इस आधार पर भारत विरुद्ध न्यूजीलैण्ड वनडे मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को सौंपी गई है।
 

Exit mobile version