कोरबा,कोरबा जिले में एसईसीएल की नियोजित कम्पनी में प्रथम पाली में तकरीबन 12 बजे ठेका मजदूरों टिपर ड्राइवर सहित अन्य कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया। मजदूरों का कहना है कि सभी निजी कंपनियों ने दीपावली का बोनस दे दिया है गेवरा दीपका में भी नियोजित अन्य कंपनी ने भी दीपावली बोनस दे दिया गया है, कम्पनी के कर्मचारियों का कहना है कि यहाँ तीन साल से बोनस नही दिया गया है, अब सभी कर्मचारियों को बोनस का प्रावधान है, जो उन्हें भी मिलना चाहिये। नही मिलने पर उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की घोषणा की हैं अभी तक उक्त कम्पनी से कोई अधिकारी कर्मचारियों से मिलने नही आये हैं, अभी कार्य बंद है, जिससे एसईसीएल को भारी भरकम नुकसान भी हो रहा है, प्रोडक्शन में कमी आ गयी है, दिवाली बोनस का इंतजार ठेका कर्मचारी कर रहे हैं।