गहरे कुएं में गिरा खतरनाक किंग कोबरा, रेस्क्यू टीम ने निकालकर जंगल में छोड़ा…

छत्तीसगढ़ : वन मंडल कोरबा के पहाड़ी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में किंग कोबरा सांप पाया जाता है। सोमवार को बालकों रेंज के बेला गांव में 11 फीट लंबा किंग कोबरा कुएं में गिर गया। स्नेक रेस्क्यू टीम ने मशक्कत के बाद किंग कोबरा को सुरक्षित बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया। रेस्क्यू टीम के जितेंद्र सारथी, आरसीआरएस टीम के अध्यक्ष अविनाश यादव ने बताया कि सांप लंबे समय से कुएं में गिरा हुआ था। इससे वह सुस्त पड़ गया था। उसे बाहर निकालने के बाद धूप में कुछ देर रखा गया। उसके बाद एसडीओ ईश्वर कुजुर, रेंजर संजय लकड़ा की उपस्थिति में सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। इसके पहले एक किंग कोबरा मदनपुर के एक मकान में घुस गया था। उसे भी रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया।